तिल, मूंगफली और गुड़ के लड्डू । तिल मूँगफली के लड्डू । तिल, मूंगफली और गुड़ के लड्डू बनाने की विधी

Til aur Gur ke Laddu
25Shares

आज हम तिल और मूंगफली के लड्डू बनाएंगे। ठण्ड का मौसम हो या मकर संक्रांति का त्यौहार हमारे घरो में तरह तरह के लड्डू बनाये जाते है. चाहे वो तिल और गुड के हो या मेथी के या आटे के। ठण्ड के मौसम में लड्डू खाने का एक अपना अलग ही मजा है.तिल बहुत गरम होता है इसलिए इसे हमेशा जनवरी और फ़रवरी की कड़कड़ाती ठण्ड में बनाया जाता है तिल और मूंगफली से बने लड्डू जल्दी खराब भी नहीं होते है इसलिए इसे 1 महीने तक एयरटाइट डिब्बे में रखा जा सकता है इन लड्डुओ में बहुत ज्यादा एनर्जी होती है और खाने में बड़े स्वादिस्ट लगते है।

तिल और मूंगफली के लडडू । तिल मूँगफली के लड्डू । तिल मूँगफली के लड्डू बनाने की विधी

Prep Time20 mins
Cook Time20 mins
Total Time40 mins
Course: Dessert
Cuisine: Indian
Author: Subhadra

Ingredients

  • 500 ग्राम तिल
  • 500 ग्राम गुड़
  • 4 चम्मच घी
  • 250 ग्राम मूँगफली

Instructions

  • सबसे पहले तिल को अच्छे से साफ़ करके धो ले और एक सूती कपडे में पतला पतला फैलाकर धुप में सुखा ले। 
  • यदि आपके पास तिल को धोने का समय नहीं है तो आप इसे एक पतले सूती कपडे से हल्का पोंछ ले। 
  • उसके बाद गुड को छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले।
  • अब मूंगफली को साफ़ करके एक कढ़ाई में बिना घी के सेकें। मूंगफली को लगातार चलाते रहे ।चलाते चलाते आप देखेंगे की मूंगफली का रंग बदलने लगा है और अच्छी सी खुसबू आने लगी है। अब गैस बंद कर दे। 
  • मूंगफली को थोड़ा ठंडा होने पर दोनों हाथो से मसले जिससे उसका छिलका निकल जाए। उसे आप थाली में या सूपे में ड़ालकर फटक दे जिससे उसका पूरा छिलका निकल जाए। 
  • अब उसे मिक्सर में दरदरा पीस ले। 
  • अब तिल को अलग पैन में बिलकुल धीमी आंच में ( बिना घी डालकर ) हल्का रंग बदलने तक भुने। जब तिल भून रहा होता है तो उससे चट चट की आवाज आती है लेकिन तिल को लगातार कलछी से चलाते रहे क्योँकि तिल बहुत जल्दी जलती है और तिल के ज्यादा भुनने पर लड्डू कड़वे हो जाते है। आप तिल को हाथो में लेकर भी चेक कर सकते है की तिल भुना है या नहीं आप थोड़ा सा तिल अपने अंगूठे और ऊँगली से मसल कर देखिए अगर वह पाउडर हो रहा है तो भून गया है अब लड्डू बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री तैयार है। 
  • अब एक मोटे तली की कढ़ाई में 1 - 2 चमच्च घी डालकर बिलकुल धीमी आंच पर गरम कीजिये। 
  • जब घी थोड़ा गरम हो जाए तब उसमे गुड को डालकर कलछी से लगातार चलाते रहे जैसे ही गुड पिघल जाए उसमे भुना हुआ तिल और दरदरी पीसी मूंगफली डालकर कलछी से अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दे। 
  • तिल और मूंगफली के मिश्रण को ठंडा न होने दे बल्कि कढ़ाई को आंच से उतारे और हाथो में थोड़ा घी लगाये और 1 चमच्च मिश्रण हाथ में लेकर नीबू के आकार के छोटे छोटे लड्डू बना ले इस तरह से आप पूरे मिश्रण से लड्डू बना लीजिये। 
  • गरमागरम लड्डू तैयार है। आप इसे तुरंत ना खाए बल्कि 1 - 2 घंटे के लिए खुली हवा में सेट होने को रखे दे जिससे लड्डू अच्छे से बंध जाए और बिखरे नहीं।आप तैयार ठन्डे लड्डुओं को एयरटाइट डिब्बे में रख दे। जब मन चाहे तब आप लड्डू खाए और दोस्तों को भी खिलाये।

Notes

यहाँ पर हमने आपको गरम मिश्रण से लड्डू बनाने को कहा है क्योँकि यदि मिश्रण ठंडा हो गया तो लड्डू नही बंध पाएंगे। 

Related Post

 
25Shares

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Recipe Rating





*