आटे का हलवा । गेहूँ आटा हलवा । आटा हलवा बनाने की विधी

आटे का हलवा
0Shares

आटे का हलवा, एक स्वादिष्ट मिठाई है। यह कुछ सामग्री के साथ बनाने के लिए आसान है। आटे का हलवा गेहूं का आटा, चीनी , घी, इलायची के साथ तैयार किया जाता है। इलायची किसी भी मिठाई  और हलवा में ख़ुशबू के साथ साथ स्वादिष्ट भी बनाता है

आटे का हलवा । गेहूँ आटा हलवा । आटा हलवा बनाने की विधी

Prep Time20 mins
Cook Time15 mins
Total Time35 mins
Course: Dessert
Cuisine: Indian
Servings: 2 व्यक्ति
Author: Subhadra

Ingredients

  • 1/2 कप गेहूँ का आटा
  • 1/3 घी, मक्खन
  • 1/2 कप चीनी
  • 2 कप पानी
  • 10-12 क़िसमिश
  • 1/4 चम्मच इलायची मोटी पिसी
  • 2 चम्मच बादाम कटा हुआ
  • 1 चम्मच पिस्ता कटा हुआ

Instructions

  • सबसे पहले शक्कर और पानी मिला कर चाशनी तैयार कर ले।
  • चासनी हमें एक तार की बनाना है ।
  • अब एक कड़ाही में आधा घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।जब घी गर्म हो जाए तो उसमें आटा डालकर आंच धीमी करके आटे को सुनहरा होने तक भून लें।
  • जब आटे में से खुशबू आने लगे तो उसमें चासनी डालकर चलाएं।
  • चम्मच से लगातार चलाते रहें, जब तक की आटे की सारी गुठलियां खत्‍म न हो जाएं।
  • जब हलवा गाढ़ा होने लगे तो उसमें कटे हुए सूखे मेवे, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर चलाएं।
  • हलवे को और टेस्‍टी बनाने के लिए इसमें बचा हुआ घी डालकर चलाएं।
  • जब हलवा घी छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें।
  • गरमागर्म हलवे को कटे हुए बादाम से सजाकर सर्व करें।

Notes

पानी की मात्रा आटे से 3 गुना जायदा रखें।

Related Post

 
0Shares

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Recipe Rating





*