सबसे पहले एक बाउल में सूजी, नमक और दही डालकर अच्छे से मिक्स करें ।
दही डालने के बाद ज़रूरत के अनुसार थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सूजी का घोल तैयार करें ।
घोल तैयार करने के बाद बाउल। में ढक्कन लगाकर 30 मिनिट के लिए साइड में रख दे।
30 मिनिट के बाद जब आप ढक्कन खोलकर देखेंगे तो सूजी एक दम फूल जाएगी अब उसमें थोड़ा पानी डालकर एक बार फिर से चम्मच से मिला दे ।
इस सूजी घोल में गाजर, प्याज़, हरा धनिया और टमाटर डालकर अच्छे से मिक्स करें। सूजी चीला के घोल एक दम तैयार है ।
एक तवे में थोड़ा तेल डालकर मीडीयम गरम करें जैसे ही तवा गरम हो जाए चम्मच की सहायता से घोल को तवे के बीच में डालें और रोटी के जैसे फैला दे ।
घोल को किसी ढक्कन से ढाँक दे और 2 मिनट तक पकने दे ,और 2 मिनट के बाद ढक्कन को हटा दे और उसके ऊपर चारों तरफ़ से थोड़ा सा तेल लगाकर चींले को पलट दे ।
इसी प्रकार से दूसरी तरफ़ भी ढक्कन लगाकर 2 मिनट के लिए पका ले ।आप देखेंगे कि चींला एक दम पक गया है और थोड़ा क्रिस्पी भी हो गया है अब चींले को किसी प्लेट में निकाल ले और गरम रहने पर ही अपने मनचाहे आकार में काट ले।